नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Dev uthani ekadashi 2025 date and vrat paran muhurat: हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। देवउठनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी या देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी कई विशेष योग लिए आ रही है। इस बार देवोत्थान एकादशी पर रवि, ध्रुव योग, आनंद और त्रिपुष्कर जैसे औदायिक योग बन रहे हैं। देवोत्थान या प्रबोधिनी एकादशी को भगवान विष्णु के चार माह के शयन से जागने का दिन कहा गया है। जानें देवउठनी एकादशी व्रत कब रखना उत्तम, व्रत का फल व पारण का शुभ मुहूर्त: देवउठनी एकादशी 2025 किस दिन रखा जाएगा: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 01 नवंबर को सुबह 01 बजकर 11 मिनट से 2 नवंबर को सुबह 07:31 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में देवउठनी एकादशी व्रत 1 नवंबर को मान्य रहेगा और व्रत का पारण ...