भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पेंडिंग मूल प्रमाण पत्र सहित अन्य फाइलों का निपटारा शुक्रवार को शुरू हो गया है। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने मुख्यालय लौटते ही कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे के साथ फाइलों का निपटारा शुरू कर दिया। विवि प्रशासनिक भवन के के बाद देर रात तक सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर के अलावा अन्य जरूरी फाइलों को समाप्त किया। उन्होंने कहा है कि पेंडिंग काम को लेकर वे खुद ही चिंतित हैं। हर हाल में समस्याओं का समाधान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...