सीतामढ़ी, जनवरी 28 -- जानकारी के मुताबिक रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। देर रात करीब 12 बजे रिटायर्ड डीपीओ रामाश्रय प्रसाद का पालतू कुत्ता भौंकने लगा। लगातार कुत्ते के भौंकने पर रिटायर्ड डीपीओ मुख्य द्वार में लगा ग्रिल खोलकर बाहर निकले। लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। वें पुनः वापस आकर अपने कमरे में लेट गये। कुछ देर बाद डकैत ग्रिल के अंदर हाथ डालकर कुंडी खोल दिया और बरामदे में आ गए। इसके बाद डकैत धारदार हथियार से मुख्य हाल में लगा दरवाजा तोड़ने लगे। दरवाजा नहीं टूटे। इसके लिए रामाश्रय प्रसाद, उनके पुत्र सुमित कुमार एवं पुत्रवधू इंदिरा कुमारी दरवाजे के इस तरफ खड़े हो गए। दरवाजे पर बने होल से की फायरिंग, पुत्रवधू की कनपटी के पास निकली डकैतों के वार से दरवाजे में ऊपर की तरफ करीब साढ़े दस इंच का होल बन गया। बाहर...