संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिले में मानसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हुआ है। पिछले तीन दिनों से बूंदाबादी हो रही है। मंगलवार की रात से बदली छाई रही। देर रात से सुबह तक धीमी गति से बरसात होती रही। मंगलवार को दिन में बारिश होने के बाद बदली बनी रही। देर रात से फिर बूंदाबादी व धीमी गति से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे तक सिलसिला जारी रहा। इस प्रकार की बारिश धान की फसलों के लिए बेहद लाभदायक मानी जा रही है। तीन दिनों से बदली बारिश और तेज हवाओं की वजह से न्यूनतम पारा लुढ़क कर 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इसकी वजह से रात के तापमान में कमी आने से लोगों का कूलर और एसी बंद हो गया है। नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डा. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि...