मेरठ, दिसम्बर 13 -- देर रात करीब ढाई बजे दिल्ली रोड पर परतापुर से रेस लगाती दो गाड़ियां शाप्रिक्स मॉल के पास भिड़ कर नाले में जा गिरी। इस हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार में दो गाड़ियां परतापुर से आ रही थी। दोनों गाड़ियां आपस में रेस लगाते हुए दौड़ते हुए अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर शाप्रिक्स मॉल के पास दिल्ली रोड के नाले में जा गिरी। गाड़ियों में सवार छह लोग घायल हो गए। वहीं सड़क किनारे चाय दुकान पर खड़े 10 से अधिक लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए। लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। तब घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...