सिमडेगा, दिसम्बर 19 -- केरसई, प्रतिनिधि। जिप सदस्य सह कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा देर रात प्रखंड के पाकरटोली गांव पहुंचीं। अचानक हुए इस जनसंपर्क कार्यक्रम से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। जोसिमा खाखा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाओं तथा मनरेगा से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखीं। जोसिमा ने एक-एक कर सभी बातों को नोट किया और कहा कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव है, उन्हें शीघ्र दूर कराया जाएगा। जबकि शेष मुद्दों को संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा। जोसिमा खाखा ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने ...