हापुड़, जनवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की गई। टीम के परिसर में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सूत्रों का कहना है कि यह छापेमार कार्रवाई करोड़ों रुपये कर चोरी को लेकर की गई। हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे नोएडा और गाजियाबाद के अधिकारी आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर टीम के साथ गांव खैरपुर खैराबाद स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर पहुंचे। आयकर विभाग की टीमों ने बुलंदशहर समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी करते हुए जांच शुरू कर दी। टीम ने प्लांट के अंदर प्रवेश करते ही मुख्य दरवाजा बंद करा दिया। वहीं प्लांट के अंदर मौजूद कर्मचारियों को बाहर नहीं जाने से रोक दिया गया। आयकर विभाग के अधिकारियो...