नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- यूपी में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगे एक और बीएलओ की मौत हो गई है। मेरठ में कंकरखेड़ा के शोभापुर में तैनात बीएलओ विनीत कुमार की रोहटा रोड स्थित निवास पर हार्ट अटैक से जान चली गई। विनीत सहायक अध्यापक पद पर कस्बा करनावल के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। परिजनों का आरोप है कि एसआईआर के अंतिम दिन 26 दिसंबर को काम का बोझ अधिक होने से वह देर रात तक काम करते रहे। सुबह हार्ट अटैक आने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में उनका निधन हो गया। विनीत कुमार पुत्र वीर सिंह कस्बा करनावल के प्राथमिक विद्यालय संख्या-2 में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थे। परिजनों के अनुसार विनीत कुमार गोल्ड कोस्ट कॉलोनी, रोहटा रोड, मेरठ के निवासी थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी बीएलओ के रूप में एसआईआर के कार्य में लगी हुई थी। उन्ह...