उन्नाव, जनवरी 13 -- शुक्लागंज, संवाददाता।मंगलवार को राजधानी मार्ग स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी के लिये सुबह दस बजे से ही मरीज पहुंचने लगे। जहां मरीजों ने ओपीडी के लिये पर्चा बनवाया और घंटों डॉक्टर का इंतजार करते रहे। कुछ मरीज बिना ओपीडी कराये वापस चले गये। वहीं देरी से पहुंचे प्रभारी डॉक्टर ने मरीजों की ओपीडी की। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्तमान समय में तीन डॉक्टर तैनात हैं। जिसमें पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश चंद्रा, डॉ. रश्मि वर्मा व डॉ. अक्षय कुमार हैं। मंगलवार को डॉ. रश्मि वर्मा ट्रेनिंग पर गई थी, जबकि डॉ. अक्षय छुट्टी पर थे, वहीं प्रभारी डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंचे। जिस पर मरीजों की लाइन सुबह दस बजे से ही डॉक्टर के कक्ष के बाहर लगी रही। मरीजों ने घंटों डॉक्टर का इंतजार किया लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं...