नई दिल्ली, जनवरी 26 -- देश के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट के दौरान 'सिंदूर फार्मेशन' में उड़ान भर कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वायु सेना ने हवाई प्रदर्शन की अपनी शानदार परंपरा को जारी रखते हुए और ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों में दुश्मन पर गहरी और सटीक प्रहार करने की क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सिंदूर फार्मेशन में सात विमान दो राफेल, दो सुखोई-30, दो मिग-29 और एक जगुआर विमान शामिल हुए। फ्लाई-पास्ट में कुल 29 विमान शामिल हुए जिनमें 16 लड़ाकू विमान, 4 हेलीकॉप्टर और 9 परिवहन विमान शामिल हैं। जिसने भारतीय वायु सेना की व्यापक संचालन पहुंच, बहुमुखी क्षमता और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी श्रेष्ठता को प्रदर्शित किया। Formation (4/8) pic.twitter.com/hqtM7fZLD0— Indian Air Force (@IAF_MCC) ...