हमीरपुर, दिसम्बर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। लगभग ग्यारह वर्ष पहले कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे का कायाकल्प कराया गया था। मगर देखरेख के अभाव में यह जर्जर हालत में पहुंच गया है। जिससे समस्या समाधान को अनशन पर बैठने वाले पीड़ितों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तत्कालीन जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन और अनशन करने वाले लोगों के लिए लगभग 11 साल पहले गोल चबूतरे का कायाकल्प कराया था। जिसके बाद से गोल चबूतरे में टायल्स लगने के साथ ऊपर टीनशेड व प्लास्टिक सीट लगवाई गई थी। इसके बाद कोई ध्यान न दिये जाने से इसमें लगी टीन शेड व प्लास्टिक सीट गल गई। अब यहां अनशन पर बैठने वाले लोगों को बरसात में पानी व सर्दियों में ओस गिरने से बेहाल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

हिंदी...