नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले ही Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro Fold और Pixel Watch 4 की कथित मार्केटिंग इमेज और वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आने वाले डिवाइस का डिजाइन लगभग अपने पिछले मॉडल जैसा ही है, जैसा कि पहले लीक में अनुमान लगाया गया था। कथित मार्केटिंग मटीरियल में डिवाइस को ग्रे कलर में दिखाया गया है। Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold के Pixel 10 और Pixel 10 Pro XL मॉडल के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।पिक्सेल 10 प्रो और 10 प्रो फोल्ड की डिजाइन लीक टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने पिक्सेल 10 प्रो, पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड और पिक्सेल वॉच 4 की तस्वीरें और तीन वीडियो क्लिप शेयर की हैं। वीडियो में फोल्डेबल फोन ग्रे फिनिश में दिखाई दे रहा है, जिसे संभवतः मूनस्टोन शेड के...