नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Vivo T4x 5G New Color Variant: वीवो का एक धांसू स्मार्टफोन अब नए कलर में आने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo T4x 5G की। कंपनी ने इसे मार्च 2025 में दो कलर -मरीन ब्लू और प्रोन्टो पर्पल में लॉन्च किया था और अब कंपनी एक तीसरा कलर जोड़ने की तैयारी में है। फोन 6500mAh बैटरी के साथ आता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। फोन की शुरुआती कीमत 14,000 रुपये से भी कम है। फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट है, जिसका AnTuTu स्कोर 728K से ज्यादा है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन की कीमत और खासियत पर...18 सितंबर को आएगा नया कलर Flipkart पर इस फोन को नए कलर वेरिएंट के साथ टीज किया गया है। टीजर इमेज में नए कलर की झलक देखने को मिलती है, हालांकि इसक कलर को कंपनी क्या नाम देगी फिलहाल यह जानकारी सा...