बस्ती, जुलाई 10 -- बस्ती। विद्युत वितरण उपकेंद्र देइसांड़ से जुड़े सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं ने मंगलवार रात उपकेंद्र का घेराव किया। नाराज उपभोक्ताओं ने नगर पंचायत बनकटी की विद्युत आपूर्ति को बंद कराने के लिए कर्मियों पर दबाव डालना शुरू कर दिया। वह लोग बानपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे। उपकेंद्र पर बवाल की सूचना पर लालगंज पुलिस वहां पहुंच गई। उपभोक्ताओं की बात एसडीओ शिवनारायण सिंह से फोन पर कराई गई। एसडीओ ने दो दिन में समस्या का समाधान कराकर मानक के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराए जाने का आश्वासन दिया, इसके बाद उपभोक्ता वहां से हटे। उपकेंद्र देइसांड़ से नगर पंचायत फीडर व बानपुर फीडर को आपूर्ति होती है। पिछले कुछ दिनों से ओवरलोडिंग की समस्या से जूझ रहे उपकेंद्र से बारी-बारी से फीडर को आपूर्ति की जा रही है। बानपुर ...