बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- दृष्टिबाधित बच्चे समाज के महत्वपूर्ण अंग, इन्हें उत्साहित करने की जरूरत हरनौत के हसनपुर मध्य विद्यालय में बच्चों के शुरू कराया गया 90 दिवसीय प्रशिक्षण जिले के चिह्नित 32 दृष्टिबाधित बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल फोटो : हसनपुर स्कूल : हरनौत प्रखंड के हसनपुर मध्य विद्यालय में 90 दिवसीय स्पर्श कार्यक्रम का शुभारंभ करते समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर में मंगलवार से दृष्टिबाधित बच्चों का 90 दिसवीय प्रशिक्षण की मंगलवार को शुरुआत की गयी। उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व उन्हें क्षमतावान बनाने के उद्देश्य से आवासीय पाठ्यक्रम-स्पर्श प्रशिक्षण शुरू किया गया। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज, बीईओ नीतेश कुमार रंजन, परिवर्तनकारी प...