लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- कस्ता, संवाददाता। गहरे गड्ढे में गिर कर घायल हुई गाय को कुत्ते-कौवे नोच रहे थे। कर्मचारियों ने गाय का उपचार कर गोशाला छोड़ा। कस्ता में कई महीनों से एक दृष्टिहीन गाय घूम रही थी। लगभग दो माह पहले भी शत्रु संपत्ति घोषित राजा महमूदाबाद की कोठी परिसर में बने कुएं में गिर गई थी। निकालने को फायर ब्रिगेड की टीम आई थी। मंगलवार को कस्बे की चौहान फिलिंग स्टेशन के सामने खेत में बने गहरे गड्ढे में गिरकर वही गाय घायल हो गई थी। उसे कुत्ते कौवे नोच रहे थे। जिसकी सूचना लोगों ने ग्राम प्रधान अजमेर अली को दी। पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा व ग्राम प्रधान ने जेसीबी की मदद से गाय को गड्ढे से बाहर निकलवाया। पशु चिकित्साधिकारी कस्ता अनुपम सिंह ने मय टीम के पहुंचकर गाय का उपचार किया। इसके बाद गाय को बबौना गौशाला में भेजा गया।कस्ता च...