सिमडेगा, मई 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले की नवपदस्थापित डीसी कंचन सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद समाहरणालय सभागार में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और प्रशासनिक कार्यों में उनके सहयोग की अपेक्षा जताई। बैठक के दौरान डीसी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का स्पष्ट संदेश अधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को टीम भावना और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनता के प्रति पारदर्शिता और संवेदनशीलता बनाएं रखने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे जिले की छवि खराब हो। उन्हों...