समस्तीपुर, जून 18 -- एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा। 10वीं व 12वीं के बाद जीवन में संघर्ष का दौर शुरू होता है। यह दौर सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं उनके अभिभावकों के लिए भी संघर्ष भरा रहता है। छात्रों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि आप की रूची जिस तरफ है उस तरफ पूरे लगन से तैयारी करें। जरूरी नहीं है कि दूसरे को देखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि बैंकिंग से जुड़े रहने के कारण एजुकेशन लोन लेने के लिए लेकर छात्र अभिभावक के साथ मेरे पास आते हैं। जब उनसे ये जानकारी ली जाती है कि आप अमुख कॉलेज में ही अपने बच्चे का नामांकन क्यों कराना चाहते हैं तो एक ही जवाब मिलता है इसके सभी साथी उसी कॉलेज में अपना नामांकन ले रहे हैं। ये सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पड़ाव के बाद भट...