पूर्णिया, जून 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी सरदार प्रितपाल सिंह की स्मृति में पूर्णिया गुरुद्वारा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक विजय खेमका ने स्मृतिशेष सरदार प्रितपाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा सरदार प्रितपाल सिंह का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे न केवल एक सक्रिय समाजसेवी थे, बल्कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी उनकी विशेष रुचि थी। गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने पूर्णिया तथा आसपास के गुरुद्वारों के निर्माण सौन्दर्यीकरण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रितपाल सिंह ने परिवहन क्षेत्र में भी योगदान देते हुए पूर्णिया से लंबी दूरी की बस सेवा शुरू कर लोगों के आवागमन को सरल और सुगम बनाया था। वे समाज में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में...