रुडकी, जुलाई 30 -- ऑपरेशन कालनेमि के तहत बुधवार को पुलिस ने कलियर क्षेत्र से छह ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फर्जी और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ जिले में ऑपरेशन कालनेमि अभियान चलाया जा रहा है। पिरान कलियर में पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को भी कालनेमि अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने कलियर कालनेमि के तहत छह और ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि यह ढोंगी बाबा तंत्र-मंत्र जादू टोना आदि की कालाओं को दिखाकर लोगों को आकर्षित करते थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इरशाद निवासी बरकतुल्ला पाकबड़ा जिला मुरादाबाद, आकिल निवासी गलशहीद जिला मुरादाबाद, मंसूर खान निवासी खुशीनगर जिला खुशीनगर, मौ. फैज आलम निवासी कमला बाजार, जिला कलकाता, बिजेन्द्र सिंह...