रामपुर, जनवरी 22 -- रामपुर। ग्राम पंचायत सूफा के सूरजपुर मझरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों को करीब तीन साल पहले पटवाई स्थित कस्तूरबा गांधी के हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया था। तब से बच्चे यहीं पर अध्यनरत थे, अब बच्चों को कन्या पाठशाला पटवाई में शिफ्ट करने के आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कर दिए। गुरुवार को जब बच्चों को शिफ्ट करने की पहल शुरू हुई तो जानकारी परिजनों को हो गई। इसके बाद अभिभावक कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने दो टूक बच्चों को कन्या पाठशाला भेजने से इंकार कर दिया और बच्चों को लेकर घर चले गए। इस संबंध में बीईओ शाहबाद को सूचना दी गई थी लेकिन वह मौके पर नहीं आए। इसके बाद हंगामा करने वाले अभिभावकों ने इस संबंध में डीएम से शिकायत करने की बात कही है। मामला ...