मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में होनेवाली स्नातक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कई विद्याथियों के विषय उनके एडमिट कार्ड पर गलत कर दिये गये हैं। इस बारे में छात्रों ने आवेदन परीक्षा विभाग को दिया है। एलएस कॉलेज की एक छात्रा खुशी ने बताया कि उसने दूसरे सेमेस्टर में बिजनेस कम्युनिकेशन लिया था, लेकिन एडमिट कार्ड पर उनका विषय व्यक्तित्व विकास कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि कॉलेज की गलती से ऐसा हुआ है। इसे ठीक किया जा रहा है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सभी जिलों में कॉपी उठाने के लिए केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...