बोकारो, अगस्त 27 -- बेरमो, हिटी। अखंड सौभाग्य की कामना से सुहागिनों ने मंगलवार को अखंड निर्जला उपवास करते हुए हरतालिका तीज व्रत किया। इस अवसर पर बेरमो के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में सुहागिन नारियों का सबसे पसंदीदा व प्रिय त्योहार तीज की धूम रही। अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए सोलह शृंगार में सुहागिनों व नवविवाहिताओं ने भादो शुक्ल तृतीया तिथि में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। साथ ही सामूहिक रूप से सुहागिनों ने हरतालिका तीज व्रत की पौराणिक कथा भी सुनी कि किस प्रकार राजा हिमाचल की पुत्री पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह ने अपने ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में तीज व्रत करते हुए क्षेत्र की सुहागिनों को शुभका...