प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। दूसरे धर्म में विवाह करने के बाद उप निबंधक सदर कार्यालय में पहुंचे एक जोड़े को केवल वीडियो देने पर अफसरों ने लौटा दिया। उनसे धर्म परिवर्तन का पूरा दस्तावेज मांगा और कहा कि ऐसे मामलों में यह अनिवार्य है। उप निबंधक चतुर्भुज पांडेय ने बताया कि नियम के अनुसार ऐसे मामलों में केवल वीडियो से काम नहीं चलता है। इसके लिए प्रमाणपत्र तभी जारी किया जा सकता है, जब दूसरे धर्म को स्वीकार करने का पूरा दस्तावेज हो। नए नियम के तहत इसे भी फाइल में लगाया जाएगा। जिस पर लोग गवाही देंगे। जिसके बाद ही इसे स्वीकार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...