नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए। पीएम मोदी ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर उनकी अगवानी की। उन्होंने विमान से पुतिन के उतरने के बाद उन्हें गले लगाया और फिर दोनों एक ही कार में सवार हुए। इसके बाद पीएम आवास पर पुतिन के लिए डिनर का आयोजन किया गया। पूरे पीएम आवास को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया था। पुतिन के दो दिनों के दौरे के दौरान भारत और रूस के बीच कई तरह के अहम समझौतों पर मुहर लगनी है। इस दौरे के चलते पूरी दिल्ली में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रूस की ओर से उसकी फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस सुरक्षा इंतजाम के लिए जिम्मेदार है, जबकि भारत की ओर से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), खास स्नाइपर्स, एंटी-ड्रोन सिस्टम और AI-पावर्ड सर्विलांस भी मौजूद रहेंगे। पुतिन की ट्रै...