धनबाद, सितम्बर 6 -- फोटो गोपाल जी कुल 130 दिव्यांगजनों को उच्च तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे धनबाद,कार्यालय संवाददाता स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया(सेल) व रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा शनिवार को जीवन ज्योति विद्यालय में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर दूसरे दिन 33 दिव्यांगजनों को मॉड्यूलर पैर प्रदान किए गए। कुल 78 लोगों को अबतक दिया गया है। क्लब के राजेश परकरिया ने बताया कि धनबाद में पहली बार 130 दिव्यागजनों को उच्च तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे जो कि जयपुर फुट से कही ज्यादा आरामदायक और हल्के वजन के होंगे। शेष रविवार को पैर दिए जाएंगें। इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी धनबाद होंगे। मौके पर नवल उपाध्याय, विकास शर्मा,संजीव बेयोत्रा,योगेंद्र कुमार पासवान,शशिधर प्रसाद,अनु नारंग,गौरव सर्राफ,राजेश परकेरिया सहित...