गंगापार, जुलाई 6 -- बरवा गांव की ब्राह्मण बस्ती में दूसरे दिन चकरोड पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवन गिराए जाने की कार्रवाई चलती रही। अवैध मकानों पर बुलडोजर चलता देख आसपास गांवों के तमाशबीन डटे रहे। उधर लाखों की लागत से निर्मित भवन को गिरता देख बृजनारायण व कमलेश तिवारी का परिवार परेशान रहा। बोले कि गांव व क्षेत्र में ऐसे कई भवन निर्मित हैं, जिनके खिलाफ आज तक कुछ नहीं हुआ। बरवा गांव के बृजनारायण, कमलेश सहित कुछ लोगों ने सरकारी चकरोड पर भवन का निर्माण करा लिया था, गांव के एक व्यक्ति ने स्थानीय प्रशासन को चकरोड पर निर्मित भवन को हटाए जाने की शिकायत की, लेकिन कुछ न हो सका। स्थानीय प्रशासन से कोई कार्रवाई न होता देख शिकायत कर्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की तो न्यायालय ने अवैध मकान ढहाने का आदेश दे दिया। न्यायालय का आदेश मिलते ही एसडीएम सुरेन्द्र प्र...