समस्तीपुर, अगस्त 20 -- समस्तीपुर। मंगलवार को दूसरे दिन भी आईआईटी जेईई में प्रवेश के लिए होने बाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा की आयोजित दूसरे फेज का मॉक टेस्ट मंगलवार को लिया गया। तीन पालियों में यह मॉक टेस्ट लिया गया। आज भी प्रत्येक पाली में 120 मिनट में 100 सवाल पूछे गए। 10 वीं व 12 वीं क्लास स्तर पर ये सवाल आधारित थे। मॉक टेस्ट में 11 वीं क्लास पास कर 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चे शामिल थे। बता दें कि आईसीटी लैब (बूट मोडल ) वाले सरकारी स्कूल जहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है, वहां यह मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था। मॉक टेस्ट लेने के लिए जिलेभर में 76 केंद्र चिन्हित किए गए थे। मिड्ल स्कूल के केंद्र 58 तथा हाई स्कूल के केंद्र 18 चिन्हित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...