हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण नहीं कराने पर मंगलवार दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ हापुड़ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने डीआईओएस कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार दोपहर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ हापुड़ के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्रित होकर डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को एक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं कराने का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारी अनेकों बार विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने के लिए उपस्थित हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया है। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक रोजाना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन करने में अंकित शर्मा जिलामंत्री, संचित त्यागी जिला...