कानपुर, जून 15 -- चकेरी। रामादेवी फ्लाईओवर पर दूसरे दिन भी डायवर्जन जारी रहा। वहीं डायवर्जन के चलते वाहन भी रुक रुककर निकलते रहे। जिससे वाहनों की लाइन लगती रही। हमीरपुर में यमुना पुल में मरम्मत के काम के चलते शनिवार को यातायात पुलिस ने रामादेवी फ्लाईओवर पर बेरिकेडिंग लगाकार भारी वाहनों को नौबस्ता की तरफ जाने से रोका था। साथ ही भारी वाहनों को रैम्प के जरिये रामादेवी चौराहे से महाराजपुर की ओर से गंतव्य स्थान की ओर भेजा जा रहा था। वहीं दूसरे दिन रविवार को भी डायवर्जन जारी रहा। पुलिस भारी वाहनों को डायवर्ट करती रही, जिस कारण से जाजमऊ से रामादेवी आने वाली लेन पर वाहनों की लाइन लगी मिली। साथ ही वाहन रुक रुककर चल रहे थे। वहीं तपती धूप के चलते वाहन सवारों को परेशानी होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...