प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के राजापाल चौराहे की रेडीमेड दुकान के बाहर गुरुवार को हंगामा करने वाली दुकानदार की दूसरी पत्नी शुक्रवार को दूसरे दिन भी वहीं डटी रहा। दूसरी पत्नी के पहुंचते ही फरार दुकानदार दूसरे दिन भी नहीं लौटा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पहले पति से तलाक के बाद मुकदमे की पैरवी के लिए कचहरी आने वाली दिलीपपुर के सरखेलपुर की संजना ने राजापाल चौराहे के रेडीमेड दुकानदार भगवानदीन से प्रेम विवााह कर लिया था। उसे एक साल का बच्चा है। गुरुवार दोपहर संजना को शहर के अजीत नगर स्थित किराए के कमरे से निकाल दिया गया तो वह सारा सामान लेकर, बच्चे के साथ पति की दुकान पर आ गई। हालांकि भगवानदीन दुकान बंद कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। संजना अपने बच्चे को लेकर गुरुवार रात के साथ ...