सहारनपुर, सितम्बर 17 -- बारिश के बाद दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग की धसी सडक पर भराव का कार्य किया जा रहा है। एनएचआई द्वारा लगातार रोडा बजरी डाल कर तेजी से कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी दो दिन मार्ग के खुलने की संभावना नही है। हाईवे पर अभी आवागमन पूर्ण रूप से बंद है, ऐसे मे हाईवे पर पहुंच रहे सभी वाहनो को गणेशपुर से नवनिर्मित फलाईओवर से होते हुए निकाला जा रहा है। मंगलवार के दिन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोहंड जंगल मे बने पुलिस सहायता केंद्र से आगे सडक का एक बडा हिस्सा भारी बारिश के बाद टूट कर नीच नदी मे बह गया था। जिसके कारण मार्ग पर यातायात ठप पड गया था। हालांकि घटना मे सभी के सुरक्षित होने की सूचना है। सावधानी के नजरीये से सभी वाहनो को मौके से दूर रोक दिया गया था और मार्ग को बंद कर आवागमन पूर्ण रूप से रोककर सभी वाहनो को गणेशपुर स...