रामपुर, सितम्बर 20 -- सिंचाई विभाग द्वारा अपर सैंजनी नहर से अतिक्रमण हटाने के साथ जेसीबी से खुदाई कार्य दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे कब्जाधारियों में खलबली मची रही। सहायक अभियंता नंदलाल आर्य के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दूसरे दिन मोहल्ला भट्टी टोला में सती के मठ पास से इस कार्रवाई को शुरू किया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा नहर को पाटकर किए गए अवैध कब्जों को मुक्त कराया गया और जेसीबी मशीन की मदद से खुदाई कार्य निरंतर दूसरे दिन भी जारी रहा। सहायक अभियंता ने बताया कि यह कार्य जहां तक भी हो जाए वहां तक यह कार्य केवल आज ही समाप्त कर दिया जाएगा। नहर को पक्का कराने की जिम्मेदारी नगरपालिका विभाग की है। कहा कि नहर में इसी वर्ष के अंदर कार्य पूर्ण होने के बाद पानी छोड़ दिया जाएगा। इससे आस-पास के किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेगें। इस मौके...