लातेहार, जनवरी 15 -- बेतला, प्रतिनिधि। मकरसंक्रांति पर क्षेत्र के अधिकांश सनातनियों ने गुरुवार को केचकी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं परंपरागत तरीके से स्नान-ध्यान,पूजा-अर्चना एवं दान-पुण्य का नेम करने के बाद अपने मित्रों और परिजनों के साथ चूड़ा-दही,तिलवा,लाई, तिलकुट आदि खाकर सामूहिक भोजन का आनंद लिया। साथ ही मौज-मस्ती कर मकरसंक्रांति का उत्सव मनाया। हालांकि कुछ लोगों ने अंग्रेजी तिथि 14 जनवरी को ही आधार मान मकरसंक्रांति बुधवार को ही मना ली थी। पर हिंदू पंचांग के अनुसार अधिसंख्य सनातनियों ने गुरुवार को मकरसंक्रांति मनाई। मालूम हो कि सनातन संस्कृति में हरेक वर्ष मकरसंक्रांति पर नदियों-झरनों -जलाशयों में स्नान-ध्यान कर पूजा-अर्चना व दान-पुण्य करने के बाद नई फसल तिल का सेवन करना काफी शुभ माना गया है। इधर केचकी संगम में आयोजित राजा मेदिन...