बक्सर, जनवरी 23 -- पेज पांच की लीड ----- हड़ताल खत्म डॉक्टरों के साथ हो रहे र्दुव्यवहार के खिलाफ पूरे जिले में ओपीडी का चल रहा था वहिष्कार जिले के सरकारी अस्पतालों में पहुंचे हजारों मरीजों को वापस लौटना पड़ा डॉक्टरों की हड़ताल बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने आहवान पर किया गया था 01 बजे के बाद ओपीडी में बैठे डॉक्टर, मरीजों का किया इलाज फोटो संख्या- 17, कैप्सन- शुक्रवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को मांग पत्र देते डॉक्टर व साथ में जदयू के नेता। बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कथित दुर्व्यवहार, मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के विरोध में दूसरे दिन भी पूरे जिले में ओपीडी सेवा रही ठप। फलस्वरुप हजारों मरीज निराश होकर लौट गये। हालांकि एक बजे के लगभग डाक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली। इससे पहले डाक्टरों ने दो दिन...