भागलपुर, दिसम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ जवान ने बुधवार को भागलपुर स्टेशन पर ही ट्रेन की चपेट में आने से महिला को बचा लिया। बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या चार से खुलने के बाद एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान महिला का पैर फिसल गया और गिर गई। यह देख ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ कांस्टेबल माधव कुमार ने ट्रेन से कूदकर महिला को रेलवे ट्रैक पर गिरने से बचाया। वहीं मंगलवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शाम 4.35 बजे चलती किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई थी। आरपीएफ जवान संजीव झा ने महिला को खीचकर बाहर निकाला और ट्रेन की चपेट में आने से उसे बचा लिया था। मालदा डीआरएम के अनुसार जिस समय महिला चढ़ने की कोशिश कर...