बुलंदशहर, मई 28 -- ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर छोटी काशी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंगलवार को दूसरे दिन भी अमावस्या मनाई गई, जिसमें दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने सोमवार शाम से ही आगमन शुरू कर दिया था। सुबह होते ही श्रद्धालुओं ने नगर के मस्तराम घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिवस्वरूप घाट, पुल के दोनों ओर बने अस्थाई घाटों पर हर-हर गंगे जयघोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से विभिन्न संस्कार कराकर पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए तर्पण किया। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर गरीब-निराश्रितों को भोजन, वस्त्र आदि का दान किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही। बाबा मस्तराम घाट से लेकर समाधि...