बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में डेढ़ वर्षीय मासूम कार्तिक का दस दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। गुरुवार को भी एसडीआरएफ का रेस्क्यू आपरेशन जारी रहा। दूसरे दिन टीम ने पचकौरी से बेंदाघाट तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया। सीओ सदर राजवीर सिंह के दिशा निर्देशन में एसडीआरएफ के बीस जवानों के साथ-साथ एसएचओ चिल्ला सहित थाना पैलानी थाना जसपुरा का फोर्स चिल्ला से लेकर पचकौरी तक दो नावों के माध्यम से 18 किलोमीटर ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ के उप निरीक्षक शुभम सिंह के नेतृत्व में 20 जवान इस खोजबीन में लगे हैं। उनके स्थानीय पुलिस भी शामिल है। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक ने बताया कि खोजबीन जारी है। बच्चे का शव नहीं मिला है। जिस स्थान पर फेंकने का दावा किया गया है, वहां अभी तक नहीं मिल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...