बांका, जुलाई 13 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुल्तानगंज - देवघर में आयोजित श्रावणी मेला का रंग धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है। मेला के दूसरे दिन कच्ची कांवरिया पथ पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भक्तों ने कांवर उठाया और "बोल बम" के जयकारों के साथ बाबाधाम की ओर अपनी पावन यात्रा प्रारंभ कर दी।धूप तेज होने के बावजूद कांवरियों की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही। सड़क के किनारे वाहन खड़े कर कांवरिए सतलेटवा जंगल की छांव में अपनी सुविधा अनुसार भोजन बना रहे हैं। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की धुन पर कांवरिए नाचते-गाते आगे बढ़ रहे हैं, जिससे पूरा इलाका भक्ति रस में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा है। बेगूसराय से आए कांवरिया रोशन कुमार सिंह, सुरेश चंद्र शेरवानी प्रतापगढ़ कुंठा, पंकज मिश्रा और...