गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ चल रही जांच में अनियमितताएं सामने आई हैं। कुछ समितियों ने यूरिया अन्य जनपदों में भी बेच दिए हैं। शनिवार को इन्हीं आरोपो में जिला कृषि अधिकारी डीपी सिंह ने तीन समितियों और एक एग्री जक्शन को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। शनिवार को निरीक्षण में जिला कृषि अधिकारी को एम पैक्स लिमिटेड लंगडी गुलरिहा विकास खंड भटहट में राहुल कुमार मिले। राहुल ने बताया कि समिति के सचिव रामसमुझ गुप्ता जिला सहकारी बैंक भटहट में खाद की बिक्री से संबंधित धनराशि जमा करने गए हैं। जांच में पाया गया कि जनपद के लिए प्राप्त उर्वरकों की बिक्री अन्य जनपदों के किसानों को गई थी। इस संबंध में समिति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उधर एम-पैक्स लिमिटेड जंगल डुमरी नं. 2 जांच क...