गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए तिथि घोषित कर दी गयी है। दूसरे चरण में गाजीपुर के बारहवीं के छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच होगी। इसके लिए परिषद की ओर से गाइडलाइन मिल गयी है। जल्द ही प्रधानाचार्यों से संपर्क स्थापित करते हुए परीक्षा कराने के संबंध में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होने कहा कि विद्यालय स्तर पर इंटरमीडिएट की प्री...