बक्सर, जनवरी 22 -- फालोअप --- दो की मौत रोहणीभान सड़क हादसे में जख्मी युवक की हालत गंभीर सड़क हादसे में दो बनारपुर व दो कैमूर के युवकों की मौत बक्सर, हमारे संवाददाता। चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के रोहणीभान गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक रूपेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। वहीं घटना से चौसा के बनारपुर गांव में मातम फैला हुआ है। बता दें कि रोहणीभान गांव के समीप बुधवार की दोपहर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हुई थी। जिसमें चार युवकों की जान चली गई थी। जिसमें दो चौसा के बनारपुर गांव के निवासी थे। जबकि दो कैमूर जिले के युवक थे। ग्रामीणों बताया कि बनारपुर गांव निवासी सुभाष यादव का पुत्र सूर्यदेव कुमार बालू-गिट्टी लाने के लिए घर से निकला था। उसने पड़ोसी से बाइक क...