बक्सर, सितम्बर 12 -- -जालसाजी- बड़का ढकाईच गांव में हुई है जमीन फर्जीवाड़े की घटना पीड़ित ने कुल तीन लोगों पर दर्ज करवाया नामजद केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़े की दिन-प्रतिदन बढ़ रही घटनाएं निश्चित तौर पर पुलिस एवं अंचल प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। जनता दरबार सहित तमाम कोशिशों के बावजूद जमीन फर्जीवाड़े की घटनाएं थम नहीं रही है। ताजा घटना सिमरी प्रखंड के बड़का ढकाईच गांव से जुड़ी है, जहां एक मंद बुद्धि के व्यक्ति के स्थान पर दूसरे को खड़ाकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा ली गई है। जमीन जालसाजी की इस घटना को लेकर पीड़ित रैयत ने स्थानीय थाना में एक महिला सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित विक्रमा यादव द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार वह दो भाई है, जिसमें दूसरे का नाम मल्लू ...