लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखण्ड के देवदरिया पंचायत के मुखिया कामिल तोपनो ने किस्को प्रखण्ड विकास अधिकारी को आवेदन देकर पांच लोगों पर अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर अबुआ आवास या पीएम आवास बनाने की शिकायत की है।आवेदन के माध्यम से मुखिया ने बताया कि आवास योजना वाले लाभुक देवदरिया पंचायत के खरचा गांव में अवैध तरीके से किसी गैर रैयत जमीन में पीएम आवास या अबुआ आवास बनाया जा रहा है। जिनमें संतन प्रसाद साहू(पिता नारायण साहु), सुमन देवी(पति सागर साहू), उर्मिला देवी(पति नेतलाल मिश्रा), सुंदर प्रसाद(पिता कीर्तन साहू), शांति देवी (पति रविन्द्र साहू) शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...