बरेली, सितम्बर 11 -- नवाबगंज। दूसरे की जमीन का सौदा कर ठग ने बरात घर मालिक से लीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में तहरीर देने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के फरीदापुर गांगा उर्फ नवादा गांव में रहने वाले मुन्नालाल का कस्बे में बरात घर हैं। मुन्नालाल के मुताबिक छह जून को बरखन गांव के एक ग्रामीण ने गांव में स्थित जमीन दिखाकर 33 लाख रुपये में सौदा तय किया। इसके बाद उनसे तीन लाख रुपये एडवांस लेकर इकरारनामा करा दिया। बैनामा के लिए नौ जून की तिथि तय हुई थी। तय तारीख पर वह उपनिबंधक कार्यालय पहुंचे और पूरे दिन इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया। उन्होंने भूमि के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह भूमि उसकी है ही नहीं। तब वह बसपा नेता केसरवती गौतम के साथ उसके घर गए। इस पर आरोपी ने ...