बरेली, दिसम्बर 22 -- नवाबगंज। एक युवक के विवाह के कुछ समय बाद ही दूसरी युवती से संबंध हो गए। उसने पत्नी को छोड़ दूसरी युवती से निकाह कर लिया। जब पत्नी ने इसका विरोध कर अपने जेवर के बारे में पूछताछ की तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति और ससुराल वालों समेत 15 लोगों के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाईखेड़ा गांव की अंजुम बी का निकाह नौ जून वर्ष 2021 को कस्बा शेरगढ़ के वार्ड नंबर 10 निवासी शावेज के साथ हुआ था। अंजुम का आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद ही उसके पति के कस्बे की ही सीमा बी से संबंध हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उसने सीमा से बात कर पति का पीछा छोड़ने को कहा और अपने ससुराल वालों से शिकायत की लेकिन वह नहीं माने। आरोप है कि 15 मई 2025 को उसके पति ने सीमा बी से दूसरा निकाह कर ...