अलीगढ़, सितम्बर 2 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव ल्हौसरा निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुरालीजनों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने पति पर किसी अन्य महिला से संबंध रखने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव ल्हौसरा निवासी मंजू पुत्री बनबारीलाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी पिन्टू पुत्र राजू निवासी रसूलपुर थाना टप्पल के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं, लेकिन पति किसी अन्य महिला के चक्कर में आकर उसके साथ आये दिन मारपीट गाली गलौज करता है। जब पीड़िता ने शिकायत अन्य ससुरालीजनों से की तो पति पिन्टू व देवर अरून पुत्र मेघा व देवर राजकुमार पुत्र राजू व मोनिका (ननद) पुत्री मेघा व महेन्द्री (ननद) पुत्री राजू ने मिलकर पीड़िता को गालियां...