दरभंगा, जुलाई 18 -- सिंहवाड़ा। शादी के ढाई वर्ष के अंदर लगातार दूसरी बार बेटी को जन्म देने के कारण पति सहित ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। नगर पंचायत भरवाड़ा के वार्ड संख्या एक में 24 वर्षीया ललिता देवी की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में मृतका के पिता ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें मृतका के पति रविशंकर साह, ननद प्रीति देवी, सास मंजू देवी, ससुर सुरेश साह एवं ननदोई विपिन साह को नामजद किया है। उसने दहेज उत्पीड़न एवं बेटा नहीं होने के कारण पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है। सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना क्षेत्र पतनुका गांव निवासी मृतका के पिता श्याम साह ने बताया है कि मेरी पुत्री की शादी 24 फरवरी 2023 को भरवाड़ा निवासी सुरेश साह के पुत्र रविशंकर साह के साथ हुई थी। कहा कि शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को ससु...