नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Multibagger Stock: 6 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना करने वाला कंपनी प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (Pro Fin Capital Services Ltd) के शेयर इस समय फोकस में है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 26 नवंबर को प्रस्तावित है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में ... यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का बड़ा दांव, 239 करोड़ रुपये में इस कंपनी को खरीदादूसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी 10 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि 26 नवंबर को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में रिकॉर्ड डेट आदि पर फैसला किया जाएगा। बता दें, इससे पहले प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड...