औरंगाबाद, जनवरी 13 -- पीरु गांव के खेल मैदान में चल रहे स्टार जूनियर क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच सोमवार को पीरु और अमझर शरीफ के बीच खेला गया। इसमें 19 रनों से पीरु की टीम जीत हासिल कर ली। टॉस जीतकर पीरु की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में उतरी अमझर शरीफ की टीम ने 9 ओवर खेलकर 131 रन ही बनाई। व्यवस्थापक भैरोनाथ सिंह ने अतिथियों को स्वागत व सम्मानित किया। पंचायत समिति प्रतिनिधि जय प्रकाश कुमार, वार्ड सदस्य आदिल खां, रामाधार सिंह बेगाना, मदन कुमार, विजय सिंह, रामजी सिंह उपस्थित थे। अध्यक्ष ने बताया की 15 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...